स्नातकोत्तर, सेमेस्टर- I, सत्र 2024-26 में बचे हुए सीटों का नामांकन के लिए विश्वविद्यालय के
(हिन्दी,
इतिहास, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, समाज शास्त्र, संस्कृत, गृहविज्ञान, प्राकृत, उर्दू, लोक प्रशासन, भोजपुरी वनस्पति, विज्ञान) संबंधित विभागाध्यक्षों एवं महाविद्यालयों के
प्राचार्यों को अधिकृत किया गया है कि बचे हुए रिक्त सीट पर केवल उन्हीं
छात्र/छात्राओं का नामांकन होगा जो प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण है। प्राकृत, लोक प्रशासन, दर्शनशास्त्र एवं भोजपुरी विषयों में किसी भी विषय में
उत्तीर्ण छात्र/छात्रा नामांकन ले सकते हैं। बाकी विषयों में नामांकन लेने के लिए
उस विषय में प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आवेदन करने से पहले
छात्र/छात्राएँ रिक्त सीटें की सूची अपने योग्यता अनुसार पोर्टल पर अवश्य देख लें।
नामांकन
की अंतिम तिथि 30.09.2024 तक
निर्धारित की जाती है। विभागों एवं महाविद्यालयों नामांकित छात्र/छात्राओं का
नामांकन दिनांक 30.09.2024 तक अवश्य अपडेट कर दें।