जिन छात्रों के अकाउंट से पेमेंट कट गया है परन्तु पोर्टल पर अपडेट नहीं हुआ है, कृपया 3 घंटे के पश्चात् ही पुनः भुगतान का प्रयास करें ! अन्यथा दोबारा पेमेंट कटने पर भुगतान की वापसी नहीं होगी |
प्रवेश प्रक्रिया
1. मेरिट कार्ड लिंक पर क्लिक कर अपना मेधा कार्ड(Merit Card) प्रिंट करें |
2. प्रवेश शुल्क भुगतान करने के लिए मेधा कार्ड(Merit Card) में नीचे दिए हुए महाविद्यालयों में से प्रवेश हेतु इच्छुक महाविद्यालय का चयन कर भुगतान बटन पर क्लिक करें |
3. चुने गए महाविद्यालय एवं पाठ्यक्रम के सावधानी पूर्वक समीक्षा करने के बाद ही शुल्क का भुगतान करें |
4. भुगतान पोर्टल (Portal) पर अपने प्रवेश शुल्क का भुगतान करें |
5. सफलतापूर्वक भुगतान हो जाने के पश्चात् भुगतान रसीद प्रिन्ट करें |
6. भुगतान हो जाने के पश्चात् आवेदन प्रपत्र, भुगतान रसीद एवं सभी आवश्यक दस्तावेज(Documents) लेकर सम्बन्धित महाविद्यालय में सत्यापन कराएं |
Admission Subject Details