Examination Department
निदेशानुसार छात्र-हित में स्नातक खण्ड II (2021-24) कला/विज्ञान/वाणिज्य के छात्र/छात्राओं का परीक्षा - प्रपत्र भरने की तिथि 26.09.2023 से 27.09.2023 तक विस्तारित किया जाता है।इसके बाद किसी भी परिस्थिति में परीक्षा-प्रपत्र भरने की तिथि विस्तारित नहीं की जाएगी।Download Attached Notice.
निर्देशनुसार सूचित किया जाता है कि CBCS (Choice Based Credit System) 4 years UG Course Session 2023-2027 के अन्तर्गत नामांकित छात्र/छात्राओं के माइनर विषय के चयन हेतु दिनांक 19/09/2023 अप्राहन 01:00 बजे से 21/09/2023 को रात्रि 8:00 बजे तक पोर्टल खुलेगा, जिसमे सभी छात्र/छात्राएँ पोर्टल पर अपने लॉगिन करके वहाँ अपने बचे हुए निम्नांकित दूसरें पाँच विषयों में से चयन कर सकते है | विषय चयन की अन्तिम तिथि 25/09/2023 तक विस्तारित की जाती है |Download Attached Notice.
स्नातक खण्ड III कला/विज्ञान/वाणिज्य संकाय सत्र (2020-23) के प्रतिष्ठा, पास कोर्स, बी0बी0ए0, बायोटेक एवं फिश एंड फिशरीज के छात्र/छात्राओं का प्रवेश-पत्र सायं 05:00 बजे जारी किया जायेगा |
BCA SEM II (2022-2025) के छात्र/छात्राओं का परीक्षा-प्रपत्र बिना विलम्ब शुल्क के दिनांक 25.08.2023 से 08.09.2023 एवं रु 200/- (दो सौ रुपया) विलम्ब शुल्क के साथ दिनांक 11.09.2023 से 14.09.2023 तक ऑनलाईन भरा जायेगा |
User Id / Registration No.*
Password*